आमजन तक सूचना पहुंचाने में पीआर नोडल पर्सन की भूमिका अहम

फोटो नंबर 10पीकेआर 12 में - विभाग की हर गतिविधि से आइपीआरडी को कराएं अवगत - सूचन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:18 AM (IST)
आमजन तक सूचना पहुंचाने में पीआर नोडल पर्सन की भूमिका अहम
आमजन तक सूचना पहुंचाने में पीआर नोडल पर्सन की भूमिका अहम

फोटो नंबर 10पीकेआर 12 में - विभाग की हर गतिविधि से आइपीआरडी को कराएं अवगत

- सूचना भवन सभागार में विभिन्न विभागों के पी आर नोडल पर्सन की हुई कार्यशाला जागरण संवाददाता,पाकुड़: सूचना भवन स्थित सभागार में गुरुवार को जिले के विभिन्न विभागों के पी आर नोडल पर्सन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि आम जनों तक विभिन्न योजनाओं से संबंधित सूचना पहुंचाने में पी आर नोडल पर्सन की अहम भूमिका है। पी आर पर्सन अपने विभाग के कार्यों, उपलब्धियों की जानकारी आइपीआरडी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) के वाट्स एप नंबर पर नियमित उपलब्ध कराएं। ताकि आइपीआरडी टीम द्वारा उसका प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जा सके। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से भी आमजन तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ी जानकारी पहुंचाई जा सके।

कार्यशाला में पी आर पर्सन के दायित्वों व सूचना भेजने के समय ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। सभी पी आर पर्सन को अपने जिला व प्रखंड स्तर के कार्यालयों से समन्वय स्थापित करने एवं प्रखंड स्तर पर भी आयोजित बैठकों - निरीक्षण व अन्य क्रियाकलापों की भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।

कार्यशाला में जिला मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,लघु सिचाई प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला उद्योग विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, उत्पाद विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, कृषि उत्पाद बाजार समिति, ग्रामीण विकास विभाग, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के पी आर नोडल पर्सन शामिल हुए। मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी