बच्चों में विद्यालय के प्रति जगाएं रुचि: डीसी

विद्यालय चलें चलाएं अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला सूचना भवन में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 08:57 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 08:57 AM (IST)
बच्चों में विद्यालय के प्रति जगाएं रुचि: डीसी
बच्चों में विद्यालय के प्रति जगाएं रुचि: डीसी

पाकुड़ : विद्यालय चलें चलाएं अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को सूचना भवन में हुई। उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने किया। कहा कि बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि जगाएं। इसके लिए रुचिपूर्ण शिक्षण जरूरी है।

डीसी ने कहा कि शिक्षा व ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का बेहद पिछड़ा जिला पाकुड़ है। इस कलंक को मिटाने का संकल्प लें। जिज्ञासा जगाकर बच्चों को विद्यालय लाना शिक्षकों का काम है। जिले के सभी प्रखंड एवं संकुल साधनसेवी तथा बीईईओ गहन आत्म¨चतन करें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं। जनजागरण के अभाव में बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। अभिवावकों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित करें। पांचवां पास 19 फीसदी बच्चे स्कूल में नामांकन से वंचित हैं। इनको स्कूल लाएं। डीएसई राजाराम साह ने स्कूल चलें चलाएं अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर नामांकन कराएं। प्रवीण मिश्रा ने कहा कि एक सौ बच्चों को सोलर लालटेन मिलेगी। प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना होगा। नीति आयोग के सोमेन घोष ने भी विचार व्यक्त किए। एडीपीओ जयेंद्र कुमार मिश्र, बीईईओ, बीआरपी व सीआरपी आदि मौजूद थे। जिले भर में 18 से 30 जून तक स्कूल चलें चलाएं कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी