हवा-पानी ने ममता को कर दिया बेघर

पाकुड़ प्रधानमंत्री आवास अधूरा रहने औ हवा पानी से झोपड़ी उड़ गया। इस कारण शहर के छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 05:50 PM (IST)
हवा-पानी ने ममता को कर दिया बेघर
हवा-पानी ने ममता को कर दिया बेघर

पाकुड़ : प्रधानमंत्री आवास अधूरा रहने औ हवा पानी से झोपड़ी उड़ गया। इस कारण शहर के छोटी अलीगंज की ममता बेघर हो गई।

बता दें कि ममता को नगर परिषद की ओर से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है। आठ माह पूर्व पहले किस्त में ममता को 45 हजार रुपया मिला। इससे नींव का कार्य पूरा भी हो गया। दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण आवास का कार्य आगे नहीं बढ़ सका। आठ माह से भवन आधा-अधूरा ही पड़ा था। लॉकडाउन में दो माह तक सरकारी कार्य बाधित रहने के कारण ममता काफी परेशान रही। आठ माह के दरम्यान कई बार ममता ने नगर परिषद कार्यालय का चक्कर भी लगाया, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। थक-हार कर ममता घर पर बैठ गई। मंगलवार की रात आई आंधी-बारिश से ममता का झोपड़ीनुमा घर उजड़ गया। वह बेघर हो गई है। रहने के लिए कोई कमरा नहीं बचा है। ममता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पीएम आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली थी। पहला किस्त के रूप में 45 हजार रुपये मिला। आवास का कार्य शुरू कर दिया गया। नींव का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरा किस्त का इंतजार करने लगी। आठ माह गुजर गए पर अभी तक दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली। तेज आंधी के कारण उनका घर उजड़ गया। सर छिपाने के लिए जगह नहीं बचा है।

-------

लॉकडाउन के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। संबंधित लाभुक को तुरंत दूसरी किस्त भेजी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

गंगाराम ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, पाकुड़

chat bot
आपका साथी