प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकोंको दी गई जानकारी

फोटो नंबर 25 पीकेआर 13 में - 30 अक्टूवर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि संवाद सह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:37 AM (IST)
प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकोंको दी गई जानकारी
प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकोंको दी गई जानकारी

फोटो नंबर 25 पीकेआर 13 में - 30 अक्टूवर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र भवन के सभागार में बुधवार को

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गय। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में मौजूद सीआरपी प्रवीण चंद्र दास, बीआरपी बदरूल हुसैन व कनीय अभियंता सीतानाथ सरकार ने

कार्यक्रम के संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

बीपीओ गणेश कुमार भगत ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम प्रखंड के सभी विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसी को लेकर बीआरपी व सीआरपी को कई महत्वपूर्ण बिदुओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक एसवीएसबी झारखंड एप में विद्यालयों का ग्रेडिग करेंगे। 30 सितंबर तक विद्यालय के शिक्षकों को एप में अपने विद्यालय का पंजीयन करना होगा। उन्होंने बताया कि 5 स्टार करने वाले विद्यालयों को राज्य व केंद्र सरकार की ओर से एक लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरूवार को धनुषपूजा मध्य विद्यालय के सभागार में नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर बीपीओ बेनार्ड हांसदा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी