खेलकूद से छात्रों का होगा मानसिक व बौद्धिक विकास

संवाद सहयोगी पाकुड़ जिदातो बालिका उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को जिदातो वार्षिक खेल महो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 05:32 PM (IST)
खेलकूद से छात्रों का होगा मानसिक व बौद्धिक विकास
खेलकूद से छात्रों का होगा मानसिक व बौद्धिक विकास

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिदातो बालिका उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को जिदातो वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन रेव्ह एमानुएल चित्रकार, रेव्ह महेंद्र मिश्रा, रेव्ह स्टीफन सोरेन, पास्टर शर्मिला सोरेन व सचिव शुक्ला दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिक खेल महोत्सव में जिदातो बालिका मध्य व उच्च विद्यालय के छात्राओं तथा जिदातो इंटर महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रेव्ह ई चित्रकार ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। खेल की जो प्रतिभाएं बच्चों में छिपी है। उसमें निखार आता है। प्रतिभा के विकास के लिए खेलकूद जरुरी है। ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों को अपने प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। इस महोत्सव के अंत में मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंचल प्रसाद सिन्हा, सत्यवती मुर्मु, एलेन मेरिना हेम्ब्रम, केके भगत, कोनिका मार्डी सहित शिक्षक, शिक्षकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी