8 दिसंबर से शुरू होगा इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चरण

पाकुड़: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र 8 दिसंबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 05:36 PM (IST)
8 दिसंबर से शुरू होगा इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चरण
8 दिसंबर से शुरू होगा इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चरण

पाकुड़: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र 8 दिसंबर से चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त शंकर ने की। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में शून्य से 2 वर्ष आयु के छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी और उन्हें टीटी का टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर उपविकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मचारियों को कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब इस आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण होगा।

वहीं इस कार्यक्रम में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। उपविकास आयुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामस्तर पर इसका प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को कहा। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन डॉ एनके मेहरा, डीएसई, सभी सीडीपीओ, सभी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी