टीम ने किया सिमलौंग कोयलरी का निरीक्षण

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) : जिलास्तरीय टीम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सिमलोंग स्थित कोयला खदान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 07:05 PM (IST)
टीम ने किया सिमलौंग कोयलरी का निरीक्षण
टीम ने किया सिमलौंग कोयलरी का निरीक्षण

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़) : जिलास्तरीय टीम ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सिमलोंग स्थित कोयला खदान का निरीक्षण किया। वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में खदानों में बने सुरंगों की जांच की गई। टीम में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, एसडीपीओ श्रवण कुमार शामिल थे। पदाधिकारियों ने सिमलढाव व बड़ा घघरी के आस-पास अवैध तरीके से बनाए गए खदानों का भी निरीक्षण किया। डीएफओ ने कहा कि सिमलोंग कोयलरी क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए गए दर्जनों खदानों को शीघ्र ही पानी से भर दिया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि इस इलाके में हर जगह कोयला है इसलिए खदानों में विस्फोट नहीं कराया जा सकता है। इससे आग लगने की खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि कोयला की अवैध खुदाई की रोकथाम के लिए पुलिस व वन विभाग को साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। वनपाल को नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि जपानी गांव के समीप कोयला खदान में बने सुरंग का चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन रेस हुई है।

chat bot
आपका साथी