एक साल में ही खराब हो गया सोलर सिस्टम

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : सोनाधनी के पहाड़िया गांव बड़गांव पहाड़ को दूधिया रोशनी से नहला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 03:00 AM (IST)
एक साल में ही खराब हो गया सोलर सिस्टम
एक साल में ही खराब हो गया सोलर सिस्टम

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : सोनाधनी के पहाड़िया गांव बड़गांव पहाड़ को दूधिया रोशनी से नहलाने के लिए एक साल पूर्व लाखों रुपये की लागत से सोलर संचालित लाइन लगाया गया था। इसका लाभ गांव के 60 पहाड़िया परिवार उठा रहे थे। परंतु गांव के पहाड़िया लोगों को यह खुशी चार दिनों की चांदनी साबित हुई। गांव का यह सोलर सिस्टम पिछले छह माह से खराब पड़ा हुआ है। गांव के लोगों ने उपायुक्त से इस सोलर प्लांट को फिर से दुरूस्त कराने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर सरकारी संस्था ग्लोबल ने बड़गांव पहाड़ में पहाड़िया परिवार को सूर्य की गर्मी से बिजली देने के लिए गांव में सोलर प्लांट लगाकर घर-घर तार कनेक्ट कर व एलईडी बल्ब लगाकर गांव को चकाचौंध कर दिया था। इस संबंध में ग्रामीण मेसा पहड़िया व संजय मालतो ने बताया कि यह सोलर

प्लांट एनजीओ के द्वारा लगाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य पूरा करने के बाद उसकी देखरेख करने कोई नहीं आता है। जबकि सोलर प्लांट को पांच वर्षो तक देख भाल करने की जिम्मेदारी ग्लोबल संस्था को ही है। ग्रामीणों ने बताया कि छह माह तक सोलर प्लांट अच्छा काम किया उसके बाद एकाएक बल्ब जलना बंद हो गया। इधर संस्था के सदस्य गौरव कुमार ने बताया कि सोलर प्लांट

निर्माण की सारी सामग्री सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। संस्था को केवल सोलर प्लांट लगाने का मजदूरी मिला है और इसका मेंटेनेंस करना है।

chat bot
आपका साथी