मनरेगा योजनाओं से जुड़कर रोजगार करें ग्रामीण

संसू पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड के सभी पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को मुखिया सचिव व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
मनरेगा योजनाओं से जुड़कर रोजगार करें ग्रामीण
मनरेगा योजनाओं से जुड़कर रोजगार करें ग्रामीण

संसू, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड के सभी पंचायत कार्यालयों में गुरुवार को, मुखिया, सचिव, वार्ड सदस्यों व अन्य की उपस्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पंचायतों के निबंधित मजदूरों से योजनाओं में मजदूरी करने के लिए आवेदन पत्र लिया गया। मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक लोगों का नया जॉब कार्ड निबंधन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तहत लंबित भुगतान से संबंधित आवेदन भी जमा लिया गया।

पंचायतों में सप्ताह भर के अंदर हुए जन्म और मृत्यु का निबंधन कराया गया तथा प्रमाण पत्रों को निर्गत किया गया। इस दौरान पंचायत भवन में लोगों के साथ मौके पर पंचायत के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया और उनकी सलाह भी ली गई। वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से अधूरे आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी