खनन क्षेत्र में छापेमारी कर राजस्व बढ़ाएं : उपायुक्त

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के अधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 05:36 PM (IST)
खनन क्षेत्र में छापेमारी कर राजस्व बढ़ाएं : उपायुक्त
खनन क्षेत्र में छापेमारी कर राजस्व बढ़ाएं : उपायुक्त

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्थर उद्योग से संबद्ध विभागों के अधिकारियों को अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी करने तथा राजस्व वसूली में वृद्धि का निर्देश दिया। वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया।

बैठक में डीसीएलआर परितोष ठाकुर, जिला सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार, मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्चल व अन्य उपस्थित थे। जबकि बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं नगर परिषद, पाकुड़ के कार्यपालक पदाधिकारी अनुपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि कुछ उद्यमी पत्थर का जितना उत्पादन करते हैं, उसके अनुपात में कम राजस्व देते हैं। उपायुक्त ने उद्यमियों के माइन्स की मापी करने का निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से अभी तक खनन, उत्पाद, निबंधन, कृषि उत्पादन बाजार समिति, परिवहन, वाणिज्यकर, माप-तौल विभागों को वार्षिक लक्ष्य की राशि निर्धारित नहीं की है। खनन विभाग ने अप्रैल माह में 151.79 लाख रुपया, उत्पाद ने 55.48 लाख, निबंधन ने 20.53 लाख, कृषि उत्पादन बाजार समिति ने 2.72 लाख, परिवहन ने 61.29 लाख, वाणिज्यकर ने 169.47 लाख, माप-तौल ने 1.32 लाख राजस्व की उगाही की है। जबकि विद्युत विभाग ने वार्षिक लक्ष्य 4526.40 लाख के सापेक्ष 4.55 प्रतिशत, नीलम पत्र ने 2085.48 लाख के सापेक्ष मात्र 0.98 प्रतिशत, नगर परिषद ने 377.22 लाख के सापेक्ष 3.15 प्रतिशत, मत्स्य विभाग ने 29.18 लाख के सापेक्ष 2.23 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। बता दें कि गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में इस जिला में वार्षिक लक्ष्य 24813.757 लाख रुपया के सापेक्ष 15099.936 लाख रुपया यानी 75.94 प्रतिशत राजस्व की वसूली की थी।

chat bot
आपका साथी