स्वास्थ्य व पोषण सेवा में गंभीरता बरतें जनप्रतिनिधि

हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड अंतर्गत धोवाडांगा पंचायत भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:12 AM (IST)
स्वास्थ्य व पोषण सेवा में गंभीरता बरतें जनप्रतिनिधि
स्वास्थ्य व पोषण सेवा में गंभीरता बरतें जनप्रतिनिधि

हिरणपुर (पाकुड़) : प्रखंड अंतर्गत धोवाडांगा पंचायत भवन में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें धोवाडांगा सहित बरमसिया, बड़तल्ला के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी मो. सनीफ अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें। जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं पोषण के मामले में गंभीरता बरतें। आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा के रुप में कई योजनाएं संचालित हो रही है। जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,सुकन्या योजना सहित अन्य कई लाभकारी योजनाएं चल रही है । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा महीने में एक दिन मनाई जाने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन सभी तीन वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा और पोष्टिक खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है । इस मौके पर मुर्गाडांगा पंचायत के मुखिया सुवास्तिन हांसदा, रानू रंजन मुर्मू, उपमुखिया रहीमा बीबी, जयंती देवी, पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार साहा सहित तीनों पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी