पोषण सप्ताह पर दीदियों ने निकाली जागरुकता रैली

पाकुड़ : जेएसएलपीएस संस्था की ओर से पोषण सप्ताह पर शुक्रवार को सभी प्रखंडों में सखी मंडल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:07 PM (IST)
पोषण सप्ताह पर दीदियों ने निकाली जागरुकता रैली
पोषण सप्ताह पर दीदियों ने निकाली जागरुकता रैली

पाकुड़ : जेएसएलपीएस संस्था की ओर से पोषण सप्ताह पर शुक्रवार को सभी प्रखंडों में सखी मंडल के दीदियों ने जागरुकता रैली निकाली। सदर प्रखंड के बेलडांगा व प्यादापुर में भी जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर रोशनी ग्राम संगठन क अध्यक्ष प्रतिमा दत्ता, गंगा रानी कर्मकार, सुमित वर्मन, शबीना यासमीन, बैशाखी मंडल आदि शामिल हुए।

महेशपुर : पोषण सप्ताह पर शुक्रवार को जेएसएलपीएस संस्था द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली गड़बाड़ी स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय से निकलकर मुख्यालय के डाकबंगला चौक, बाजारपाड़ा, हटियापाड़ा, अंबेडकर चौक आदि का भ्रमण किया।

पाकुड़िया : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के 18 पंचायतों में जागरूकता रैली निकाली गई। प्रखण्ड कार्यालय परिसर से रैली को बीडीओ रोशन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर बीपीएम फैज आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

अमडापाड़ा : जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों ने पोषण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली स्थानीय बाजार, बासमती में भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंची। बीडीओ ने पोषण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

लिट्टीपाड़ा : सखी मंडल के दीदियों ने जागरुकता रैली निकाली गई। बीडीओ सत्यवीर रजक ने प्रखंड परिसर में पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी।

हिरणपुर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से प्रखंड मुख्यालय में जागरुकता रैली निकाली गई। सखी मंडल के दीदियों को पोषण को लेकर शपथ दिलाई गई। रैली का शुभारंभ बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने किया। इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीटीएम शिवदास घोष, पिरामल फाउंडेशन के मो सनिफ अंसारी, पीयूष दास, सू़फीका, नाफिसा, रजनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी