22 को करेंगे पारा शिक्षक विस का घेराव

जागरण टीम, पाकुड़ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरूवार को गोकुलपुर लड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:59 PM (IST)
22 को करेंगे पारा शिक्षक विस का घेराव
22 को करेंगे पारा शिक्षक विस का घेराव

जागरण टीम, पाकुड़ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरूवार को गोकुलपुर लड्डूबाबु आमबगान में प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक अष्टमंगल कमेटी द्वारा हड़ताल से वापस आने का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को संतालपरगना के सभी पारा शिक्षक रांची में विधानसभा का घेराव करेंगे। बैठक में मोरसलीम शेख, अशोक वर्मा, विभा देवी, आदम अली, सेताबुद्दिन शेख, सहिदुल शेख, गाजिया सुल्ताना, मुख्तार हुसैन, प्रदीप कुमार विश्वास, आब्दुस शमीम आदि उपस्थित थे। लिट्टीपाड़ा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड इकाई लिट्टीपाड़ा का एक आवश्यक बैठक गुरुवार को प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर की अध्यक्षता मे मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में हुई। बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे। आगामी 21 जनवरी को विधानसभा रांची का घेराव के लिए प्रस्थान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रशात साहा , सुमन साहा, मनु सोरेन , राजेश साहा , नीलम मुर्मू ,विनोद हरि , अर्जून लोहरा ,राजकिशोर साहा, कल्याण साहा ,सुन्दरा मालतो ,बाबुधन मरांडी , अनीता हेम्ब्रम ,वासुनी वास्कि ,तनवीर अंसारी ,महेश्वर मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे । अमड़ापाड़ा: प्रखंड संसाधन केंद्र के समीप गुरुवार को एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सनातन सोरेन ने की । बैठक में हड़ताल पर बने रहने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि पारा शिक्षक अमृतलाल जो इस समय सदर अस्पताल दुमका में भर्ती हैं जिनका मानदेय ़फरवरी -2017 से लंबित है संघ उनका मानदेय जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेगा। बैठक में पारा शिक्षक आलोक भगत,ज्योति प्रकाश,अंजन भगत ,मि•रा जाहिर मेहँदी,संजय भगत, फिरोज अंसारी ,अमर कुमार,देवा पहाड़िया, आदि पारा शिक्षक मौजूद थे । पाकुड़िया: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक गरुवार को प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोस्वामी की अध्यक्षता में स्थानीय डाकबंगला परिसर में हुई। इसमें 22 जनवरी को विधान सभा घेराव में अधिक से अधिक पारा शिक्षक के शामिल होने का निर्णय लिया गया।

बैठक में राकेश वर्मा,रमेश सहनी, रबिन्द्र भगत,दशरथ राय, ,सन्तोनमेरी टुडू,सन्तोसिनी,सुहागिनी,नथानिएल टुडू,सन्तोष क्रांतिकारी,आदि दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी