चुनाव के समय भाजपा की पोल खोलेंगे पारा शिक्षक

-झारखंड सरकार चुनाव के पहले पारा शिक्षकों का स्थायीकरण व वेतनमान की मांग -पारा शि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 05:18 PM (IST)
चुनाव के समय भाजपा की पोल खोलेंगे पारा शिक्षक
चुनाव के समय भाजपा की पोल खोलेंगे पारा शिक्षक

-झारखंड सरकार चुनाव के पहले पारा शिक्षकों का स्थायीकरण व वेतनमान की मांग -पारा शिक्षकों ने बैठक में बनाई रणनीति संवाद सहयोगी, पाकुड़ : गोकूलपुर आम बगान में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख की अध्यक्षता में हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण और वेतनमान देती है तो सरकार के पक्ष में मतदान करेंगें। वहीं मांग नही माने जाने पर प्रत्येक पारा शिक्षक 20-20 वोट सरकार के खिलाफ गिरवाने का कार्य करेंगे।

प्रखंड सचिव अब्दुल सलीम ने कहा झारखंड सरकार पारा शिक्षकों की अनदेखी नही करे। उन्होंने कहा कि सभी पारा शिक्षक भाजपा के खिलाफ अपने-अपने गांव व मोहल्ला में भाजपा का पोल खोलने का कार्य करना है। इस मौके पर रफीकुल इस्लाम, अयुब शेख, मोस्ताक अहमद, सेताबुद्दीन शेख, मोक्तार शेख, सैदुर रहमान, आदमी अली, अब्दुल अलीम, आबु हांजेला, जयनुल आवेदिन सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी