कंचनगढ़ गुफा में सीढ़ी घाट का बनाएं डीपीआर:डीसी

जागरण संवाददातापाकुड़ डीसी कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) की बैठक की। हिरणपुर प्रखंड के धरनीपहाड़ पर चढ़ने हेतु सीढ़ी एवं गेट का निर्माण साथ ही बैठने के लिए ओपेन शेड का निर्माण तथा पेयजल के लिए डीप बोरिग कराये जाने की प्रगति की जानकारी ली। जागरण संवाददातापाकुड़ डीसी कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:11 PM (IST)
कंचनगढ़ गुफा में सीढ़ी घाट का बनाएं डीपीआर:डीसी
कंचनगढ़ गुफा में सीढ़ी घाट का बनाएं डीपीआर:डीसी

जागरण संवाददाता,पाकुड़: डीसी कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) की बैठक की। हिरणपुर प्रखंड के धरनीपहाड़ पर चढ़ने हेतु सीढ़ी एवं गेट का निर्माण साथ ही बैठने के लिए ओपेन शेड का निर्माण तथा पेयजल के लिए डीप बोरिग कराये जाने की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर अभियंता ने बताया कि कार्य शुरू हो गया है। ठेकेदार द्वारा उपर शेड निर्माण में परेशानी की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि उसे सीढ़ी का काम पूरा करने को कहे उसके बाद उपर शेड बनाएं। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। वहीं, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कंचनगढ़ गुफा का सौंदर्यीकरण तथा पेयजल की व्यवस्था हेतु डीप बोरिग एवं पर्यटकों के बैठने के लिए शेड का निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। इस पर कार्य प्रगति उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से पूछा। उन्होंने बताया कि शेड निर्माण के लिए ले आउट तैयार कर लिया गया है। जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। इस पर भी उपायुक्त ने प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि संबंधित ठेकेदार कार्य में तेजी लाएं व ससमय कार्य को पूरा करें। नहीं तो संवेदक को काली सूची में डालने का कार्य किया जाएगा।

बैठक में सर्व सहमति से कंचनगढ़ गुफा में सीढ़ी निर्माण का निर्णय लिया गया। इस पर कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल को डीपीआर तैयार करने को कहा। अभियंता ने कहा कि डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव समर्पित कर दिया गया है। उपायुक्त ने डीपीआर की जांच कर आगे निर्देश देने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी को उपायुक्त ने पूर्व में चयनित तीन योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार करने को लेकर भी चर्चा हुई। मौके पर आइटीडीए निदेशक डा. ताराचंद, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल अदुद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम मोहम्मद, रतन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी