श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ

फोटो फाइल संख्या 14 पीकेआर 2,3,4,5,6,7,8,9 व 10 में जाटी, पाकुड़ : जिला मुख्यालय समेत सभी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:36 PM (IST)
श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ
श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न हुआ महापर्व छठ

फोटो फाइल संख्या 14 पीकेआर 2,3,4,5,6,7,8,9 व 10 में जाटी, पाकुड़ : जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में आस्था का महापर्व छठ बेहद धूमधाम से मनाया गया। बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ महापर्व का समापन हुआ। ब्रह्म मुहूर्त में अंधेरे से ही नदी और तालाबों के किनारे बने घाटों पर श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था। महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था। सोमवार को खरना पूजा संपन्न हुई तो मंगलवार शाम को डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य दिया गया। व्रतियों ने शाम के समय खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना की। नगर परिषद की अध्यक्षा संपा साहा ने आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अपने सहयोगी व्रतधारियों के साथ उदयीमान भगवान भास्कर को रेलवे कलपोखर में अ‌र्घ्य दिया और छठी मैया से पाकुड़ नगरवासियों के लिए सुख-समृद्धि सफलता और विकास की कामना की। शहर के टीनबंगला, ठाकुरबाड़ी, कालीभसान, शिव मंदिर, शीतला मंदिर, ¨सधीपाडा, कालिकापुर, तांतीपाड़ा, नलपोखर, बागतीपाड़ा, गोकुलपुर, कुडापाड़ा सहित अन्य तालाबों में धूमधाम से छठ पूजन किया गया। पाकुड़िया : लोक आस्था एवं सूर्योपासना का त्योहार छठ महापर्व बुधवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। तिरपितिया नदी के घाट पर सैकड़ों छठव्रतियों ने फल प्रसाद से भरे सूप, डाला लेकर मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी एवं बुधवार की सुबह उदयमान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इसके अलावा प्रखंड के राजदाहा, फुल¨झझरी, पलियादाहा, गणपुरा, ओरपाड़ा, तेतुलिया, तालवा, लागडुम आदि गांवों में स्थित नदी, तालाब आदि जगहों पर छठ व्रतियों ने सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। छठपूजा समिति के गुड्डू भगत, गोपाल भगत आदि कार्यकर्ताओं की भागीदारी से छठ घाटों व्यवस्था दुरुस्त था। हिरणपुर : छठ पर्व को लेकर बुधवार की सुबह सभी छठ घाटों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। छठ व्रतियों ने मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य दिया। हिरणपुर बाजार स्थित घाट में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। डांगापाड़ा, मोहनपुर, तोड़ाई, देवपुर, धोवाडांगा में भी छठ पर्व पर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार की शाम पुरोहित सुजय पांडेय ने यजमान बबलू शर्मा व राहुल कुमार को पूजा-अर्चना कराया। इस मौके पर संयोजक सहदेव साहा, मुन्ना भगत, रामू भगत, जयकिशन भगत आदि उपस्थित थे। महेशपुर : श्रद्धा व आस्था का पर्व छठ अस्ताचलगामी व उदयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पण के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। अहले सुबह से क्षेत्र के ग्वालपाड़ा छठ घाट, तिवारीपाड़ा छठ घाट, शिवमंदिर छठ घाट सहित अन्य पर घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अमड़ापाड़ा : लोक आस्था का पर्व छठ प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास मनाया गया। सैकड़ों छठव्रतियों ने बांसलोई नदी के तट पर बुधवार की सुबह भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया।

chat bot
आपका साथी