मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चिह्नित

संवाद सूत्र महेशपुर(पाकुड़) जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर उपायुक्त कु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:21 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चिह्नित
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चिह्नित

संवाद सूत्र, महेशपुर(पाकुड़): जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल ने मंगलवार को ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर घाटचोरा पंचायत में भूमि चिह्नित की गई है। मौके पर अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल ने बताया कि आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए महेशपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुआ है। अंचल कार्यालय ने घाटचोरा पंचायत में लगभग 2.70 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित किया गया है। यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर कोई आपत्ति तो नहीं है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पर सहमति जताई। मौके पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को इस बाबत एक लिखित सहमति पत्र भी दिया।

chat bot
आपका साथी