जल सहिया ने स्वच्छता का दिलाया संकल्प

महेशपुर (पाकुड़) जल व स्वच्छता समिति की ओर से रविवार को स्वच्छ हाथ सबों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:22 AM (IST)
जल सहिया ने स्वच्छता का दिलाया संकल्प
जल सहिया ने स्वच्छता का दिलाया संकल्प

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : जल व स्वच्छता समिति की ओर से रविवार को स्वच्छ हाथ, सबों का अधिकार कार्यक्रम क तहत प्रखंड क्षेत्र के

शहरग्राम पंचायत के चील गांव में स्वच्छता पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया। जल सहिया रुकमणी देवी व सुहागिन देवी ने ग्रामीणों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। अपील की गई कि गांव में गंदगी न फैलाएं। ग्रामीणों ने गांव, समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। जल सहिया ने बताया कि सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई आवश्यक है। स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़कर लोगों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर टुकू पहाड़िन, सुशीला हांसदा, सुशीला मुर्मू, प्रेमलता मरांडी, लीलीमा मुर्मू, लुखीमुनी सोरेन एवं छीता के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी