योजनाओं में बढ़ाए महिलाओं की भागीदारी

जागरण टीम पाकुड़िया/पाकुड़ ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं में महिलाओं की भाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:54 PM (IST)
योजनाओं में बढ़ाए महिलाओं की भागीदारी
योजनाओं में बढ़ाए महिलाओं की भागीदारी

जागरण टीम, पाकुड़िया/पाकुड़ : ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं। इससे ग्रामीण महिलाएं येाजनाओं से लाभान्वित होंगी। यह निर्देश उपविकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने गुरुवार को पाकुड़िया में दिया। वह विकास योजनाओं का जायजा लेने पाकुड़िया पहुंचे थे। उन्होंने पालियादहा गांव में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का गढ्ढा खुदाई, दीदी बगिया, कूप निर्माण, डोभा निर्माण, नाडेप, शाकपिट तथा रेन वाटर हार्वेस्टिग की योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।

डीडीसी ने कार्यस्थल में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता, निर्मित पिट की लंबाई, चौड़ाई, गहराई व क्रियान्वयन की पड़ताल भी की। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व सहायक अभियंता रोहित गुप्ता को कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर करने का निर्देश दिया। सभी योजना स्थलों पर सूचना बोर्ड जरूर लगाने का निर्देश दिया । प्रत्येक ग्राम में पांच छह योजना चलाने, ससमय मजदूरों को भुगतान कराने, सामग्री युक्त योजनाओं में गुणवत्ता पर ध्यान देने तथा बागवानी सह सभी योजना स्थल पर प्राक्कलन के अनुरूप सूचना बोर्ड लगाने तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण के कार्यों पर ध्यान देने का निदेश दिया। डिमांड के अनुरूप मजदूर योजना में कार्य करे, गलत डिमांड नहीं हो इस पर ध्यान देने का निदेश दिया। साथ ही अधिक से अधिक जल संचयन की योजना टीसीबी, फील्ड बंड लेने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ जगदीश पंडित, एई रोहित गुप्ता, जेई, जीआरएस एवं पीएस उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

जासं, पाकुड़: सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं के लिए गुरुवार को पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि यंत्र प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को कृषि उपकरण एवं इसके बेहतर उपयोग की जानकारी दी गई।

इस संबंध में झारखंड आजीविका मिशन के जिला समन्वयक प्रवीण मिश्र ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने राज्य योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजनांतर्गत महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर, रीपर उसके साथ सहायक कृषि यंत्र देने का का लक्ष्य रखा है। इसके तहत सदर प्रखंड के भूमि संरक्षण कार्यालय में भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिलन सखी मंडल भवानीपुर, बेदाना सखी मंडल चंद्रपारा, मासूम बाबा सखी मंडल चेंगाडांगा की दीदियों के साथ प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, लाइवलीहुड मैनेजर परिमल सरकार, बीपीएम़ फैज आलम, एफटीसी पंचू रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी