फर्नीचर दुकान में खपाया जा रहा है अवैध लकड़ी

संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी का खेल जोरों पर है। माफिया धड़ल्ले से पेड़ों को काटकर बंगाल भेज रहे हैं। अधिकतर लकड़ियां बड़क्यारी दमदमा बिरकिट्टी नीरबांध मुर्गाडांगा सहित बंगाल स्थित फर्नीचर दुकान में खपाया जा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस व वन विभाग के अधिकारी खामोश हैं। लकड़ी माफिया दिन के उजाले में भी लकड़ी की तस्करी करने में जुटे हैं। थाना क्षेत्र के बड़क्यारी-हाथीमारा के रास्ते एवं अभुवा-मुर्गाडांगा चौक होकर लकड़ी की तस्करी हो रही है। बंगाल के आरा मिल में भी काटे गए पेड़ों को खपाया जा रहा है। फर्नीचर दुकानदार अवैध लकड़ी से चौकी पलंग खिड़की दरवाजा व अन्य फर्नीचर का सामान बनाकर उसे उंची कीमत पर बेच देते हैं। संवाद सूत्र महेशपुर (पाकुड़) थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी का खेल जोरों पर है। म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 05:59 PM (IST)
फर्नीचर दुकान में खपाया जा रहा है अवैध लकड़ी
फर्नीचर दुकान में खपाया जा रहा है अवैध लकड़ी

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी का खेल जोरों पर है। माफिया धड़ल्ले से पेड़ों को काटकर बंगाल भेज रहे हैं। अधिकतर लकड़ियां बड़क्यारी, दमदमा, बिरकिट्टी, नीरबांध, मुर्गाडांगा सहित बंगाल स्थित फर्नीचर दुकान में खपाया जा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस व वन विभाग के अधिकारी खामोश हैं। लकड़ी माफिया दिन के उजाले में भी लकड़ी की तस्करी करने में जुटे हैं। थाना क्षेत्र के बड़क्यारी-हाथीमारा के रास्ते एवं अभुवा-मुर्गाडांगा चौक होकर लकड़ी की तस्करी हो रही है। बंगाल के आरा मिल में भी काटे गए पेड़ों को खपाया जा रहा है। फर्नीचर दुकानदार अवैध लकड़ी से चौकी, पलंग, खिड़की, दरवाजा व अन्य फर्नीचर का सामान बनाकर उसे उंची कीमत पर बेच देते हैं। लकड़ी तस्करी कर माफिया मालामाल हो रहें हैं। जबकि हरे-भरे पेड़ों को काटकर प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ने का खेल चल रहा है। वन विभाग के अधिकारी तस्करी पर अंकुश लगाने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। रात के अंधेरे में तो ट्रैक्टर, भुटभुटिया के अलावा बाइक से भी लकड़ी बंगाल पहुंचाया जा रहा है। वर्ष 2018 में 22 मई को तत्कालीन डीएफओ प्रेमजीत आनंद के नेतृत्व में बड़क्यारी, दमदमा व बिरकिट्टी गांव स्थित अवैध फर्नीचर दुकानों में छापेमारी कर पांच ट्रैक्टर चिरान लकड़ी को जब्त किया था। काफी संख्या में फर्नीचर भी जब्त हुआ था। वर्जन.. फर्नीचर दुकानों में शीघ्र ही छापेमारी की जाएगी। माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार सिंह, रेंजर

पाकुड़ रेंज

chat bot
आपका साथी