सभी जरूरत मंद बच्चों की करें मदद

संवाद सूत्र अमड़ापाड़ा(पाकुड़) प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड बाल संरक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:26 PM (IST)
सभी जरूरत मंद बच्चों की करें मदद
सभी जरूरत मंद बच्चों की करें मदद

संवाद सूत्र, अमड़ापाड़ा(पाकुड़): प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बीडीओ निशा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे,घर से भागे हुए बच्चे, काम में लगे बच्चे एवं जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है वैसे सभी बच्चों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय भवन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में टोल फ्री नंबर 1098 को लिखवाया जाए एवं इसकी उपयोगिता एवं प्रचार प्रसार की जाए। सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि बाल शोषण, बाल व्यापार आदि जैसी मामले आने पर त्वरित मदद कर सकें। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता अलबिना बेसरा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर, बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार यादव, बीसीओ अभय कुमार, बीपीआरओ कार्तिक चंद्र भगत, सहायक अभियंता सुनील कुमार, जेएसएलपीएस के बीटीएम प्रदीप कुमार, जोहार परियोजना के राजेश कुमार, तेजस्विनी परियोजना के समन्वयक पार्थ प्रीतम मंडल, झारखंड विकास परिषद चाइल्ड लाइन के समन्वयक मनोरंजन सिंह, टीम सदस्य अजय मुर्मू, मनोज कुमार ठाकुर, फुलमुनी सोरेन, मिनी सोरेन, सजनी किस्कू आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी