विद्यालयों में जाना स्वच्छता का हाल

हिरणपुर(पाकुड़) स्वच्छ विद्यालय - स्वच्छ आदत कार्यक्रम के तहत सोमवार को हिरणपुर स्थित मध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:53 AM (IST)
विद्यालयों में जाना स्वच्छता का हाल
विद्यालयों में जाना स्वच्छता का हाल

हिरणपुर(पाकुड़): स्वच्छ विद्यालय - स्वच्छ आदत कार्यक्रम के तहत सोमवार को हिरणपुर स्थित मध्य विद्यालय का अनुश्रवण वाटर एड व ग्राम ज्योति टीम ने किया। टीम में निदेशक पशुपति कुमार , टीसीसी असीम जुरेया, जिला समन्वयक कौशिक सेन थे।

टीम के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक मुकुंद महतो से विद्यालय में संचालित स्वच्छता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने विद्यालय परिसर, शौचालय की यथा स्थिति, एमडीएम कक्ष की सफाई, शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि का गहन अनुश्रवण किया। वहीं स्कूली बच्चों से भी मिलकर स्वच्छता कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके बाद विद्यालय में किये गए पौधारोपण कार्य की भी जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्र समन्वयक सीमा मुर्मू , मो आफताब , रोमी हुसैन सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी