प्रखंड की 66 उज्ज्वला दीदी को मिला प्रशिक्षण

संसूमहेशपुर(पाकुड़) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड बीस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 04:20 PM (IST)
प्रखंड की 66 उज्ज्वला दीदी को मिला प्रशिक्षण
प्रखंड की 66 उज्ज्वला दीदी को मिला प्रशिक्षण

संसू,महेशपुर(पाकुड़):

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष तमाल चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में उज्ज्वला दीदीयों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव मौजूद थे।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित उज्ज्वला दीदीयों को बताया कि योग्य लाभुकों को नि:शुल्क गैस का लाभ पाने में आने वाली परेशानियों को कैसे दूर करना है। उज्ज्वला दीदीयों के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में प्रखंड के 33 पंचायतों के बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के 33 तथा जेएसएलपीएस के 33 कुल 66 उज्ज्वला दीदी उपस्थित थीं। प्रशिक्षक अफसाना बीबी ने दीदीयों को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले नि:शुल्क गैस व चूल्हे के उपयोग के तरीके बताए। उज्ज्वला दीदीयों के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर पर स्वर्णलता इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा एलपीजी पंचायत का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत, उप प्रमुख रामचन्द्र साह, बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जयसवाल, प्रशिक्षक अफसाना बीबी-पाकुड़, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश केरकेट्टा, स्वर्णलता इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हेमन्त दत्ता सहित अन्य कर्मी व उज्ज्वला दीदीयां उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रखंड के दुर्गापुर, देवीनगर, बड़कियारी गांव के 25 महिला लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस व चूल्हे का वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी