हर साल हो लाइसेंस का नवीकरण

संवाद सूत्र रणपुर पाकुड़) बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने मंगलवार को कई जनवितरण दुकान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 05:03 PM (IST)
हर साल हो लाइसेंस का नवीकरण
हर साल हो लाइसेंस का नवीकरण

संवाद सूत्र, रणपुर पाकुड़): बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने मंगलवार को कई जनवितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मनोरंजन भट्टाचार्य, कनीय अभियंता सत्य नारायण सिंह उपस्थित थे। बीडीओ ने बागशिशा स्थित ़खुदीलाल प्रसाद भगत के दुकान की जांच की। दुकान के लाइसेंस का अवलोकन किया। जिसमें बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि लाइसेंस का हर साल नवीकरण आवश्यक है। वहीं कम्प्यूटर कांटे की भी जांच की। बीडीओ ने दुकान के लाभुकों की संख्या (पीएच व अंत्योदय ), आवंटित चावल, केरोसिन, नमक, चीनी की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद वितरण स्थिति के बारे में पूछा। अभी तक कम संख्या में राशन वितरण को लेकर डीलर को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लाभुकों के बीच राशन का वितरण करें। साथ ही दुकानों की सूचना पट्ट अविलम्ब लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि दुकान को प्रतिदिन निर्धारित समयसारिणी अनुरूप खोले रखना है। वही सूचना पट्ट में प्रतिदिन का लेखा अंकित करना है। जांच के क्रम में दुकान को बन्द पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बीडीओ ने डांगापाड़ा के डीलर मिसिर रविदास के दुकान की भी जांच की। इसके पूर्व बीडीओ ने हिरणपुर बाजार स्थित डीलर नारायण भगत , हरि प्रसाद भगत, किशोर कुमार दत्ता, विष्णु एसएचजी आदि दुकानों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को ससमय राशन मिले इसके लिए नियमित रूप से दुकानों का अनुश्रवण किया जाएगा। दुकान बंद पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही कम अनाज वितरण की शिकायत मिलने पर जांचोपरात कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी