अमड़ापाड़ा में सड़क जाम किया तो बांटा राशन

संवाद सूत्र अमड़ापाड़ा(पाकुड़) प्रखंड के कमरडीहा गांव के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
अमड़ापाड़ा में सड़क जाम किया तो बांटा राशन
अमड़ापाड़ा में सड़क जाम किया तो बांटा राशन

संवाद सूत्र अमड़ापाड़ा(पाकुड़): प्रखंड के कमरडीहा गांव के समीप दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को तीन गांव के राशन कार्डधारियों ने खाद्यान वितरण की मांग पर बुधवार को पुन: करीब 2 घंटा के लिए जाम कर दिया। प्रखंड के जितको, कमरडीहा, अम्बाजोडा के कार्डधारी होपनमय किस्कु, मर्शिला हॉसदा, सनत टुडु, सुरुजमुनि हॉसदा, कइला मुर्मू, होपनमय किस्कु सहित अन्य कार्डधारियों ने बताया कि माह सितम्बर और अक्टूबर का खाद्यान्न मंगलवार को 123 राशन कार्डधारियों के बीच वितरण किया गया था । बचे 96 राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न बुधवार को वितरण किया जाना था ।

इसके लिए डीलर द्वारा बाकी बचे राशन कार्डधारियों को सुबह 9 बजे का समय दिया गया था ।

सड़क जाम की सुचना मिलते ही एसआई मदन कुमार, एएसआई योगेश प्रसाद यादव,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आभास चंद्र साहा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता अलबिना बेसरा, पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कार्डधारियों को समझाकर-बुझाकर सड़क जाम छुड़ाया गया । तत्पश्चात मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने समक्ष राशन कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करवाया । इधर सड़क जाम से छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई । सड़क जाम रहने से यात्री हलकान रहे।

chat bot
आपका साथी