बिना वेतन मनेगी शिक्षकों की दिवाली

पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में गुरूवार को प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 05:23 PM (IST)
बिना वेतन मनेगी शिक्षकों की दिवाली
बिना वेतन मनेगी शिक्षकों की दिवाली

पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में गुरूवार को प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन बीईईओ संत मर्शी टुडू की अध्यक्षता में किया गया। बीईईओ ने शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि क्या शिक्षकों की दिवाली भी बिना वेतन के दुर्गा पूजा की तरह मनेगी। वेतन नहीं दिए जाने पर शिक्षकों ने रोष प्रकट किया। गोष्ठी में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत बेस लाइन असेसमेंट की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालयों में स्थित पुस्तकालयों के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया गया। चावल व अन्य सामग्रियों के अभाव में मध्याह्न भोजन नहीं चल रहे विद्यालयों का प्रतिवेदन लिया गया। बैंक पासबुक खोलने में हो रही कठिनाइयों की समीक्षा की गई साथ ही आधार कार्ड न खोल पाए बच्चों की जानकारी ली गई। विद्यालयों में पेयजल के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और खराब पड़े चापानलों को जल्द ठीक कराने के लिए विभाग को सूचित करने को कहा गया। इधर अभियान विद्यालयों की समीक्षा में विद्यालयवार नामांकन, आधार, बैंक खाता, अध्ययन अध्यापन आदि कार्यो की समीक्षा की गई। मौके पर संघ के यज्ञन्ता ओझा, वरुण तिवारी, बीपीओ ब्रिनाल सोरेन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी