मिशन इंद्रधनुष के लिए डीटीएफ की बैठक आज

पाकुड़ : जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र 8 दिसम्बर को शुरू होगा। इस काय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 03:01 AM (IST)
मिशन इंद्रधनुष के लिए डीटीएफ की बैठक आज
मिशन इंद्रधनुष के लिए डीटीएफ की बैठक आज

पाकुड़ : जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र 8 दिसम्बर को शुरू होगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे समाहरणालय स्थित सभागार में जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) की बैठक होगी। सिविल सर्जन डॉ. एनके मेहरा ने बताया कि बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला के अधिकारी एवं अभियंता, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग संबंधित कर्मी व अन्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे राउंड के इस कार्यक्रम में जीरो से दो वर्ष आयु के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा गर्भवती महिलाओं को टीटी का टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी