बैंक की मनमानी के खिलाफ ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगीपाकुड़ संग्रामपुर गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष चिलचिलाती धूप में खड़े ग्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:44 PM (IST)
बैंक की मनमानी के खिलाफ ग्राहकों ने किया प्रदर्शन
बैंक की मनमानी के खिलाफ ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी,पाकुड़ : संग्रामपुर गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष चिलचिलाती धूप में खड़े ग्राहकों ने बैंक की मनमानी के खिलाफ गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। बैंक के अंदर कर्मी घुसने के बाद ताला लगा दे रहे हैं और ग्रामीण ग्राहक बाहर कड़ी धूप में खड़े रहते हैं। बोलने पर बैंक अधिकारी बताते है कि कोरोना काल में बाहर से ही काम होगा। हर रोज इसी तरह पैसा लेने के लिए आते हैं समय होने के बाद बैरंग लौटना पड़ता है। हनान शेख का कहना है कि 26 मई से बैंक पैसा लेने के लिए आते हैं नहीं मिल रहा है। बैंक कर्मी मनमाने तरी़के से काम कर रहे हैं। इसी तरह अलीमुद्दीन शेख, अंसारूल शेख, काजू शेख, काकोली घोष, सोहीदा खातुन, ब्यूटी खातून, सारीफा बीबी, साबिना बेवा ने बताया कि बैंक कर्मी कोरोना के नाम पर लोगों के साथ दु‌र्व्यहार कर रहे हैं। अगर महामारी से डर है तो शारीरिक दूरी का पालन क्यों नहीं करा रहे है। लोग सुबह से आकर बैंक बाहर खड़े रहते है तो कोरोना नहीं फैल रहा है। बैंक कर्मी हमेशा ग्राहकों के साथ दु‌र्व्यहार करते है। इसपर वरीय पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामलें को लेकर बीडीओ शफीक आलम ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है।शरीरिक दूरी का पालन करवाते हुए लोगों को सुविधा देना होगा। अगर इस तरह से नहीं किया जाता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी