सप्ताहभर में संवेदनशील बूथों को करें चिन्हित

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को अपन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 06:15 PM (IST)
सप्ताहभर में संवेदनशील बूथों को करें चिन्हित
सप्ताहभर में संवेदनशील बूथों को करें चिन्हित

संवाद सहयोगी, पाकुड़ : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य 2019 की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने डीडीओ सह ईआरओ को एक सप्ताह में जिले के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर इसका प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व उपायुक्त ने पहली जनवरी 2019 को अहर्ता तिथि मानकर मतदाता सूची का किए गए विशेष पुनरीक्षण कार्यों तथा प्राप्त दावा एवं आपत्ति की समीक्षा की। इस क्रम में उपायुक्त ने भरे गए शेष प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 (क) को तत्काल ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीओ जीतेन्द्र कुमार देव, डीटीओ रवींद्र चौधरी, सभी बीडीओ एवं सीओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी