दुरदर्शन झारखंड का प्रसारण सुनिश्चित करें केबल ऑपरेटर

पाकुड़ सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को जिले के लोकल केबल आपरेटरों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:04 PM (IST)
दुरदर्शन झारखंड का प्रसारण सुनिश्चित करें केबल ऑपरेटर
दुरदर्शन झारखंड का प्रसारण सुनिश्चित करें केबल ऑपरेटर

पाकुड़ : सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को जिले के लोकल केबल आपरेटरों की बैठक हुई। इस दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन हैं। ऐसे में सभी सरकारी व निजी विद्यालय भी बंद हैं। बच्चों का पठन -पाठन बंद होने से उनके पाठ्यक्रम को पूरा करने में परेशानी होगी। छात्रों के पठन - पाठन की निरंतरता को बनाये रखने के उद्देश्य से राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दूरदर्शन ( डीडी - झारखंड ) की ओर से शैक्षणिक प्रसारण शुरू किया गया हैं। प्रशासन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इससे जोड़ना है।

केबल आपरेटरों से जिले में संचालित लाइन की जानकारी ली गई है। आपरेटरों ने बताया गया कि जिले में जीटीपीएल एवं सीटी केबल के माध्यम से ही छोटे - छोटे आपरेटरों द्वारा केबल सर्विस उपभोक्ताओं को दी जाती है। बैठक का पत्र प्राप्त होने के बाद से ही डीडी झारखंड का प्रसारण क्षेत्र में शुरू कर दिया गया है।

सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा प्रसार भारती से निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार राज्य में संचालित सभी लोकल केबल नेटवर्क को दूरदर्शन के सभी चैनल नि:शुल्क प्रसारित करने का निर्देश निर्गत है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौके पर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार समेत लोकल केबल आपरेटर वर्सद अली आसिफ, मो. मकजुद, आर. अहमद, बद्री हाजरा, राजेश यादव, पिटू केबल नेटवर्क, सुशांत, आसिम मंडल, प्रशांत घोष आदि उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी