ेखेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा: प्रो. स्टीफन

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): राम लक्ष्मण क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 06:38 PM (IST)
ेखेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा: प्रो. स्टीफन
ेखेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा: प्रो. स्टीफन

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़): राम लक्ष्मण क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार की शाम संपन्न हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंबाडीह व लोगांव के बीच खेला गया, जिसमें अंबाडीह की टीम एक के मुकाबले शून्य गोल से विजयी रही, जबकि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में सीएमसी क्लब लुतीबाड़ी की टीम ने तीन गोल से जुगीडीह टीम को हराया। सभी विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रो. स्टीफन मरांडी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में फुटबॉल खेल का काफी क्रेज है। लगभग हर गांव में यह खेल बड़े शौक से खेला जाता है। खेल से आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना बढ़ती है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 25 हजार रूपया नकद और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ साथ यहां मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें रात्रि में संथाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर मोहन टुडू, लाल मोहमद अंसारी, बेलाल मियां, स्टीफन सोरेन, राम लक्ष्मण क्लब के अध्यक्ष उसित किस्कू, सचिव राजेश किस्कू, कोषाध्यक्ष बिरजू मरांडी, ग्रामप्रधान देवी किस्कू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी