अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरुक बनें महिला जनप्रतिनिधि

पाकुड़ : महिला जन प्रतिनिधियों एवं पीएलवी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को संपन्न ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 07:31 PM (IST)
अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरुक बनें महिला जनप्रतिनिधि
अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरुक बनें महिला जनप्रतिनिधि

पाकुड़ : महिला जन प्रतिनिधियों एवं पीएलवी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुआ। महिला और बाल विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय जनसहयोग एवं बाल विकास संस्थान और प्रयास एनजीओ की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को उनकी क्षमता और अधिकारों से परिचित कराना था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त द्विवेदी ने महिला जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नेतृत्व क्षमता के टिप्स भी दिए। महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की सूचना भी संबंधित अधिकारियों को देने के लिए कहा। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रबंधक विकास गोप ने बताया कि महिला जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकार व कर्तव्य समझने चाहिए।

chat bot
आपका साथी