पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में पिछले दिनों कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:41 PM (IST)
पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी
पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

संवाद सूत्र, महेशपुर(पाकुड़) : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में पिछले दिनों कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में वाद विवाद प्रतियोगिता में 11वीं की छात्रा सैयदा ना•ानीम आख्तरी, नौवीं की छात्रा वर्षा कुमारी ठाकुर, सन्नी तिवारी शामिल है। क्विज में नौवीं का छात्र प्रशांत भगत एवं वर्षा कुमारी ठाकुर, नौवीं की छात्रा कोमल कुमारी व 11वीं के छात्र प्रेम प्रकाश टुडू है।

रंगोली प्रतियोगिता में सैयदा ना•ानीम आख्तरी, प्रेम प्रकाश टुडू, आसमा परवीन है। वहीं चित्रकला में सुमना सिंह, छात्रा पोलोमी सिंह तथा अनुष्का शांडिल्य शामिल थी।

इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कांति शर्मा ने बताया कि विद्यालय में चार दिनों तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया है। विद्यालय स्तर से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य है, कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के लिए उनका मनोबल बढ़े तथा वे बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में भाग लें। इस अवसर पर शिक्षक जयनाल आबेदीन, विकास कुमार मेहता, प्रशांत मेहता, सुभाष गुप्ता, अमृत सिंह, जाबिर अली, सुमित भगत, अनूप कुमार मंडल,, शेखर झा, नरेश सिंह एवं शिक्षिकाएं रोजलीन स्वीटी होरो, एनीएलएन मुर्मू, करुणा एक्का, पूर्णिमा कुमारी, किशोरी रविदास सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

जागरूकता कार्यक्रम के विजेता हुए पुरस्कृत

पाकुड़िया: विगत दिनों पाकुड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के तहत जागरूक कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता किया गया था । जिसको लेकर बुधवार को पाकुड़िया उच्च विद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा लाडली कुमारी ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महादेव टुडू,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आशीष सोरेन को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जलेश्वर साह ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया ।

chat bot
आपका साथी