ऑटो पलटी, बच्ची की मौत, आठ महिला समेत 15 जख्मी

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर बासजोड़ी गांव के सम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 10:07 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:31 AM (IST)
ऑटो पलटी, बच्ची की मौत, आठ महिला समेत 15 जख्मी
ऑटो पलटी, बच्ची की मौत, आठ महिला समेत 15 जख्मी

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर बासजोड़ी गांव के समीप सोमवार को ऑटो पलटने से तुड़कई गांव निवासी ब्यूटी मुर्मू (03) की मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार आठ महिला समेत 15 लोग जख्मी हो गए। इसमें सात की हालत गंभीर है। महुलबोना बास्की रेबेका बास्की (45), त्रिकोणी निवासी पानसुरी हांसदा (55), प्रधान चरण मरांडी (47), तुड़कई निवासी होपनबीटी हांसदा (30), विश्वनाथपुर निवासी चंदन हेम्ब्रम (45), मारगो निवासी शिकार मरांडी (60) व तुड़कई निवासी मीरु सोरेन (45) को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं ऑटो में सवार तुड़कई निवासी सालोनी हेम्ब्रम (30), रघुनाथपुर निवासी देवी पहाड़िया (35), रुथ पहाड़िन (25), मागा पहाड़िया (30), राई पहाड़िया (30), केशो टिकरी गांव निवासी वैदी पहाड़िन (36) व तुड़कई निवासी पांडु मुर्मू (08) जख्मी हो गए।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक दीपक कुमार मंडल की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ओवर लोड के कारण हुई घटना

ऑटो में सवार रघुनाथपुर गांव के राई पहाड़िया ने बताया कि त्रिकोणी गांव के पास ऑटो में एक साथ कई गांव के लोग सवार हुए। ऑटो खचाखच भर गया था। अत्यधिक भीड़ रहने के कारण महिला ऑटो के भीतर बैठी जबकि पुरुष ऑटो के उपर बैठ गए। इसके बाद ऑटो गोविदपुर पथ पर तेजी से चल पड़ा। सभी लोग लिट्टीपाड़ा के साप्ताहिक हाट जा रहे थे। बांसजोड़ी गांव के समीप तीखा मोड़ पर ऑटो व बोलेरो आमने-सामने आ गया। बोलेरो को साइड देने के क्रम में ही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यहां पहुंचे लोगों ने आक्रोश में ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर ही एक बच्ची ने दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी