जांच में बंद मिला आंगनबाड़ी केंद्र

हिरणपुर: बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने मंगलवार को प्रखंड के धरमपुर स्थित आंगनबाड़ी कें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:57 PM (IST)
जांच में बंद मिला आंगनबाड़ी केंद्र
जांच में बंद मिला आंगनबाड़ी केंद्र

हिरणपुर: बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने मंगलवार को प्रखंड के धरमपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र बंद पाया गया। इसको लेकर बीडीओ ने पर्यवेक्षिका को सेविका व सहायिका से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। बीडीओ ने पर्यवेक्षिकाओं को सख्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करें। जहां कहीं भी केंद्र बंद मिले इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मध्य विद्यालय धरमपुर की जांच करने पर वहां की बदहाल शैक्षणिक स्थिति को लेकर प्रधान शिक्षक को सुधार लाने की नसीहत दी। इसके बाद धरमपुर गांव में आयोजित राजस्व शिविर में भाग लिया। जहां उपस्थित लोगों को ऑनलाइन राजस्व संग्रह को लेकर जानकारी दी। बीडीओ ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया कि गुरुवार को राजस्व शिविर लगाया जाए। शिविर में 20 लोगों ने पेंशन को लेकर आवेदन जमा किया। मौके पर अंचल निरीक्षक रंजन यादव, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी