कोरोना जांच को 3826 लोगों का सैंपल संग्रह

जागरण संवाददातापाकुड़ जिलेभर में कोविड 19 जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 12:59 AM (IST)
कोरोना जांच को 3826 लोगों का सैंपल संग्रह
कोरोना जांच को 3826 लोगों का सैंपल संग्रह

जागरण संवाददाता,पाकुड़: जिलेभर में कोविड 19 जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले भर में 3826 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह किया गया। पाकुड़ सदर प्रखंड स्थित मदन मोहनपुर सहित 10 जगहों पर टेस्टिग सेंटर में 147 लोगों का ट्रूनेट के माध्यम से जांच किया गया। एंटीजन कीट के माध्यम से 129 लोगों की जांच की गई। पाकुड़िया प्रखंड के अन्तर्गत सात जगहों पर कोविड टेस्टिग का कार्य किया गया। 630 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत आठ जगहों पर कोविड 19 टेस्टिग का कार्य किया गया। यहां 596 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह किया गया। अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत 13 जगहों पर टेस्टिग का कार्य किया गया है। 690 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत 10 जगहों पर टेस्टिग का कार्य किया गया जिसमें ट्रुनेट के माध्यम से 167 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से 400 लोगों का एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 527 का सैंपल संग्रह किया गया। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत आठ जगहों पर टूनेट के माध्यम से 181 लोगों का, एंटीजन कीट के माध्यम से 195 लोगों का एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से 133 का सैंपल संग्रह किया गया है। सदर अस्पताल सोनाजोरी 10 लोगों का एंटीजन कीट व आरटीपीसीआर के माध्यम से 18 का सैंपल संग्रह किया गया है।

------------------

पाकुड़ में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता,पाकुड़: जिले में बुधवार को कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के जरिए इलाज का उचित प्रबंध किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में सात संक्रमित मिले थे। बुधवार को मिले नए 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 70 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

chat bot
आपका साथी