बाइक में लदी 990 पीस जिलेटीन जब्त

पाकुड़ पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिंहड्डा-बनपाड़ा पथ पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:14 AM (IST)
बाइक में लदी 990 पीस जिलेटीन जब्त
बाइक में लदी 990 पीस जिलेटीन जब्त

पाकुड़ : पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिंहड्डा-बनपाड़ा पथ पर छापेमारी कर बाइक में लदी 990 पीस विस्फोटक (जिलेटीन) जब्त किया है। पुलिस को देखते ही बाइक सवार रघुनंदनपुर निवासी सद्दाम शेख व मेहरुल शेख बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को नगर थाना में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटक सप्लायर सद्दाम शेख व मेहरुल शेख बाइक जेएच 16 सी-8068 में विस्फोटक लोड कर बंगाल की ओर से आ रहा है। छापेमारी के लिए मालपहाड़ी थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में चौकीदार धनंजय राजवंशी, शंकर प्रसाद राय, सुजीत माल, विशु राजवंशी शामिल थे। टीम ने सिंहड्डा गांव के समीप घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया। इसी बीच दोनों तस्कर बाइक छोड़ भाग निकले। बाइक की तलाशी लेने के क्रम में पाया कि दो बोरा में विस्फोटक भरा हुआ है। गिनती करने पर 990 पीस जिलेटीन बरामद हुआ। पुलिस ने कुछ दूर तक तस्करों का पीछा भी किया, परंतु वे लोग भागने में सफल रहे। एसपी ने कहा कि विस्फोटक बंगाल से लाया जा रहा था। किसी पत्थर खदान में पहुंचाने की योजना थी। कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पता चल पाएगा कि विस्फोटक कहां से लाया ला रहा था एवं कहां पहुंचाना था। खदानों में अवैध तरीके से विस्फोटक उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सिंह, मालपहाड़ी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी