स्थापना दिवस पर 500 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

फोटो फाइल संख्या 15 पीकेआर 11 व 12 में -37 योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास -हजारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:54 PM (IST)
स्थापना दिवस पर 500 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
स्थापना दिवस पर 500 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

फोटो फाइल संख्या 15 पीकेआर 11 व 12 में

-37 योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास

-हजारों लाभुकों के बीच बंटी करोड़ों की परिसंपत्ति संवाद सहयोगी, पाकुड़ : जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से 18वां झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसका उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवशंकर मुखर्जी की पत्नी वीणापानी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधान मुर्मू, नूरजहां बेवा और जल सहिया प्रीतिलता हांसदा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त डीके झा ने की। समारोह में जिप अध्यक्ष, भाजपा नेत्री सह मुखिया मिस्फीका हसन, उपायुक्त डीके झा, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव व अन्य ने गृह रक्षा वाहिनी के 193 पुरुष एवं 146 महिलाओं, बाल श्रमिक विद्यालयों के 160 कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग से एक अमर कुमार ¨सह को नियुक्ति पत्र दिया। जिला परिषद अध्यक्ष ने समारोह स्थल पर ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल, भवन निर्माण, लघु ¨सचाई विभागों द्वारा निर्मित 36 सड़क, पुल, पुलिया का उद्घाटन एवं एक योजना का शिलान्यास किया। समारोह में 3569 समूहों एवं लाभुकों को करोड़ों की परिसंपत्तियां बांटी गई। इसमें 12 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 5 पंपसेट, एक-एक स्पेयर एवं रोटामेटर, 28 लोगों को वेद व्यास आवास, 2958 एनजीओ के प्रत्येक समूह को 15-15 हजार रुपए तथा विभिन्न बैंकों से 352 स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपया का चेक दिया। इसके अलावा समारोह में 11 सौ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं चूल्हा, 12 जल सहियाओं को साड़ी का वितरण किया गया।

----------------

मुख्यमंत्री ने कचरा प्रबंधन प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन शहर के बाजार समिति प्रांगण में गुरुवार को प्रशासन द्वारा आयोजित झारखंड स्थापना दिवस समारोह को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। उपायुक्त डीके झा ने जिले के विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्यो को गिनाते हुए कहा कि पाकुड़ जिले का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने लोगों से जिले के विकास में सहयोग करने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने लोगों को जानकारी दी कि राजधानी के मोहराबादी मैदान में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ में 9.51 करोड़ की लागत पर बनने वाले कचरा प्रबंधन प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि अब पाकुड़ जिले के शत-प्रतिशत आदिम जनजाति पहाड़ियाओं को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा पीएम मोदी और सीएम रघुवर दास के प्रयास से पाकुड़ जिला में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस जिले में 2022 तक सभी लोगों का पक्का मकान बन जाएगा। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 18 साल में यहां काफी बदलाव हुआ है। एलडीएम विकास कुमार ¨सह ने वित्तीय प्रबंधन की जानकारी देते हुए कहा कि एनजीओ को ऋण देने पाकुड़ जिला राज्य में तीसरे एवं सभी प्रकार के ऋण देने में द्वितीय स्थान में रही है। बीस सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अंत्योदय यानी गरीबों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ गरीबों को मिल भी रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन बी मरांडी, डीइओ रजनी देवी ने भी समारोह को संबोधित किया।

---------------------- वीणापाणी को किया गया सम्मानित जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में आयोजित 18वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में शहर के बागतीपाड़ा मुहल्ला के स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिवशंकर मुखर्जी की पत्नी वीणापाणी देवी को उपायुक्त डीके झा एवं भाजपा नेत्री मिस्फीका हसन ने शाल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में वीणापाणी देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन की किया, साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया।

----------------------------------------------------------

पदाधिकारियों ने स्टॉलों का किया निरीक्षण

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर पुराना पुलिस लाईन मैदान में विकास मेला पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। डीसी डीके झा, डीडीसी रामनिवास यादव, एसडीओ जीतेन्द्र कुमारद देव, जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने कुल 31 स्टॉलों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने स्टॉल के कर्मियों को निर्देश दिया कि विकास मेले में आने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी अवश्य दें। ------------------------------------------------------- स्थापना दिवस पर ऋण वितरित

फोटो फाइल संख्या 15 पीकेआर 5 में संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़) : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित

सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व वीर शहीद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प सुमन अर्पित किया। बीडीओ गिरिजा शंकर महतो द्वारा चमेली आजीविका सखी मंडल, बजरंगी सखी मंडल गोसाईपुर व राधिका आजीविका सखी मंडल लखनपुर को एक-एक लाख का चेक दिया। वहीं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10 लाभुक महिलाओं के बीच बीस-बीस हजार का चेक दिया गया। इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष लखी प्रसाद साहा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नोरिक रविदास, अंचल

निरीक्षक रंजन यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी