शिविर में 40 लोगों की हुई एचआईवी जांच

जागरण संवाददाता पाकुड़ सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी गांव में एड्स विभाग की ओर से बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:09 PM (IST)
शिविर में 40 लोगों की हुई एचआईवी जांच
शिविर में 40 लोगों की हुई एचआईवी जांच

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी गांव में एड्स विभाग की ओर से बुधवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईटीसीटी के लैब टेक्निशियन शिवनारायण यादव व काउंसलर रंजना श्रीवास्तव ने 40 लोगों का एचआईवी जांच किया। इसमें तीन पुरुष शामिल हैं। जांच के बाद पता चल पाएगा कि कितने लोग एचआईवी के शिकार हैं। लैब टेक्नेशियन शिवनारायण ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर लोगों का एचआईवी जांच करना है। पॉजिटीव रिपोर्ट आने पर संबंधित मरीज को उचित सलाह-परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचआईवी एक घातक बीमारी है। इससे सभी को बचना चाहिए। असुरक्षित यौन शोषण से ही सह संक्रमण फैलता है। शिविर में काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी