34 मवेशियों के साथ धराया, तीन फरार

पाकुड़ पाकुड़ पुलिस टीम ने मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के समीप गुरुवार की र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 09:07 AM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 06:39 AM (IST)
34 मवेशियों के साथ धराया, तीन फरार
34 मवेशियों के साथ धराया, तीन फरार

पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस टीम ने मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के समीप गुरुवार की रात छापेमारी कर 34 मवेशियों को बरामद कर लिया। पुलिस ने तस्कर हिरणपुर निवासी लाल हांसदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखते ही तीन तस्कर भागने में सफल रहे। मवेशियों को पैदल ही हिरणपुर साप्ताहिक हाट से लाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पशु तस्करी की सूचना मिली थी। मवेशियों को बचाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल मेजर अवधेश कुमार, मालपहाड़ी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह सहित पुलिस जवानों सिलकुट्टी गांव के निकट छापेमारी कर मवेशियों को बरामद कर लिया। पुलिस को देखते ही तीन तस्कर भाग निकले। जबकि तस्कर लाल हांसदा पकड़ा गया। उसने बताया कि वह हिरणपुर हाट व आसपास के गांवों से मवेशियों को ला रहा था। मवेशियों को बंगाल पहुंचाने की योजना थी। यह भी बताया कि मवेशी किसके इशारे पर ले जाया जा रहा था। पुलिस को मुख्य सरगना की तलाश है। एसपी ने बताया कि मवेशी तस्करी मामले में पुलिस संवेदनशील है। एक माह में यह चौथी कार्रवाई की गई है। पुलिस को देखकर भागने वाले तस्करों का पता चल गया है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मेजर अवधेश कुमार, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी