20 को शिविर लगाकर करें रसोई गैस वितरित : डीसी

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग के अधिका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 03:01 AM (IST)
20 को शिविर लगाकर करें रसोई गैस वितरित : डीसी
20 को शिविर लगाकर करें रसोई गैस वितरित : डीसी

पाकुड़ : उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं एलपीजी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने उन्हें 20 अप्रैल को जिले के सभी 128 पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर का वितरण करने का निर्देश दिया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत करीब एक लाख ग्रामीणों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। अभी तक इसके सापेक्ष 39 हजार बीपीएल परिवार के गृहणियों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिविर में उन ग्रामीणों को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर दिया जाएगा जिनका बैंक खाता से आधार ¨लक या केवाईसी हो गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में गैस कनेक्शन देने के लिए ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसइसीसी ) में दर्ज है। पंचायत स्तरीय शिविर में पंचायत सेवक, ग्राम सेवक, राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिनका केवाइसी हो जाएगा उन्हें अगले एक सप्ताह में गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी