दिवंगत विधायक की दोनों पत्नियों का नामांकन पर्चा रद

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 11:24 PM (IST)
दिवंगत विधायक की दोनों पत्नियों का नामांकन पर्चा रद
दिवंगत विधायक की दोनों पत्नियों का नामांकन पर्चा रद

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने लिट्टीपाड़ा के दिवंगत विधायक डॉ. अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों का नामांकन पर्चा रद कर दिया। जांच के बाद भाजपा के हेमलाल मुर्मू, झामुमो के साइमन मरांडी, झाविमो के किस्टो सोरेन सहित दस प्रत्याशियों का पर्चा सही पाया गया।

स्क्रूटनी के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में 10 प्रत्याशी शेष बच गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी युनिकी यूरेडा हांसदा के पर्चा में शपथपत्र सत्यापित नहीं था जबकि दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी निशा शबनम हांसदा के पर्चा में दस की जगह नौ प्रस्तावक ही थे। शेष बचे दस प्रत्याशियों में तीन राजनीतिक दल के हैं और 7 निर्दलीय। नामांकन पत्रों की जांच को लेकर अनुमंडल कार्यालय में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। स्कूटनी के समय झामुमो प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में स्वयं उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कार्यालय के बाहर बैठे हुए थे। अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

संवीक्षा के बाद बचे प्रत्याशी

-----------------------

हेमलाल मुर्मू - भाजपा

साइमन मरांडी- झामुमो

किस्टो सोरेन- झाविमो

गयालाल देहरी - निर्दलीय

शिवचरण मालतो - निर्दलीय

जॉन जंतु सोरेन - निर्दलीय

गुलीप हेम्ब्रम - निर्दलीय

जोतिष बास्की - निर्दलीय

हरिश्चंद्र हांसदा - निर्दलीय

डॉ. श्रीलाल किस्कु- निर्दलीय

chat bot
आपका साथी