प्रतियोगिता से सामने आती बच्चों की प्रतिभा

पाकुड़ : हरिणडांगा मध्य विद्यालय पश्चिमी व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक दिवस कार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST)
प्रतियोगिता से सामने आती बच्चों की प्रतिभा
प्रतियोगिता से सामने आती बच्चों की प्रतिभा

पाकुड़ : हरिणडांगा मध्य विद्यालय पश्चिमी व राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हारिणडांगा मध्य विद्यालय में वार्षिक उत्सव का उद्घाटन डॉ. सुबोध कुमार मंडल, जनार्दन उपाध्याय व अल्पना चटर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच नृत्य-गीत, रंगोली, चित्रांकन, कविता पाठ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ. सुबोध ने कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रतियोगिता से बाहर आती है। इसके उपरांत छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सभी क्लास के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाया गया था।

उक्त प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। बीआरपी अमृत ओझा, सीआरपी बबीता बगडिया, प्रधानाध्यापिका उमा दास ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आनंद किशोर मिश्र,जीवन कृष्ण दास, विनोदानंद तिवारी, सुमिता विश्वास, कुंदन कुमारी, सरिता प्रमाणिक, रीना गुप्ता, अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी