समय पर ड्राफ्ट लगाएं पीडीएस डीलर

पाकुड़ : पंचायत समिति की सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पशु

By Edited By: Publish:Tue, 29 Nov 2016 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2016 08:12 PM (IST)
समय पर ड्राफ्ट लगाएं पीडीएस डीलर

पाकुड़ : पंचायत समिति की सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कल्याण, पेंशन, पेयजल, स्वास्थ्य आदि विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी की जगह उनके प्रतिनिधि के पहुंचने पर पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जतायी। सदस्यों ने कहा कि गंधाईपुर पंचायत में कार्डधारियों को सिर्फ दो लीटर तेल दिया जाता है। इस पर एमओ श्रीकांत पाल ने कहा कि जांच कर संबंधित डीलर पर करवाई की जाएगी। सदस्यों ने कहा कि कई पंचायतों में अगस्त व सितंबर का चीनी नहीं वितरित किया गया है। एमओ ने कहा कि डीलरों ने ड्राफ्ट नहीं लगाया था। बीडीओ रोशन कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए सभी राशन डीलरों को समय पर प्रत्येक माह ड्राफ्ट लगाने को कहा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आत्मा की ओर से तिलभिटा लैंप्स को 50 ¨क्वटल गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया है, लेकिन बीज देर से आने के कारण अधिकतर किसान बाजार से ऊंचे दाम में बीज खरीद रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि पशुमित्र की नियुक्ति की जाएगी। इसका प्रशिक्षण छह माह रांची में होगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनरेश राम बताया कि एमडीएम की राशि जिला में आ गई है। शीघ्र विद्यालयों में हस्तांतरण कर दिया जाएगा। बैठक में प्रमुख डोली मालतो, जेएसएस रामकुमार साहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी