बैडमिंटन में यवशरा-आकृति की जोड़ी विजयी

पाकुड़ : रानी ज्योर्तिमय इंडोर स्टेडियम में इंडोर खेल महोत्सव शनिवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन बैड¨मट

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 08:28 PM (IST)
बैडमिंटन में यवशरा-आकृति की जोड़ी विजयी

पाकुड़ : रानी ज्योर्तिमय इंडोर स्टेडियम में इंडोर खेल महोत्सव शनिवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन बैड¨मटन के अलावा कैरम व शतरंज प्रतियोगिता हुई। महिला डबल बैड¨मटन प्रतियोगिता में यशवरा व आकृति की जोड़ी ने भागलपुर की सुरभी व अंजु को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कैरम व शतरंज प्रतियोगिता देर तक तक चली।

जिला खेलकूद संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल व बिहार के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। शनिवार को बैड¨मटन प्रतियोगिता में पुरुष डबल में डा. एसएल मुर्मू व सोनू भगत की जोड़ी को पराजित कर शुभम शर्मा व नावेद हैदर ने दूसरे राउंड में प्रवेश पा लिया। पुरुष ¨सगल वर्ग में जमशेदपुर के फराज खान ने भागलपुर को रितेश कुमार को हराया। पुरुष ¨सगल वर्ग में ही नवनीत शुक्ला ने किसलय गिरीडीह को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश पा लिया। मौके पर जिला खेलकूद संघ के सचिव रतन कुमार ¨सह, संयुक्त सचिव अखिलेश चौबे, वाजिद अली आसिफ, राजीव पांडेय, मानस चक्रवर्ती, हिसाबी राय व प्रकाश खेमानी आदि थे।

chat bot
आपका साथी