समाज को स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेदारी : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता लोहरदगा लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन सजग है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:48 PM (IST)
समाज को स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेदारी : सिविल सर्जन
समाज को स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेदारी : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सजग है। कोरोना जांच को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को भी गति प्रदान की गई है। आम लोगों और समाज के प्रति जिम्मेदार सभी लोगों से अनुरोध गया है कि समाज को स्वस्थ रखने में वे अपनी भूमिका निभाएं। समाज को स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। उपरोक्त बातें सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने कही है। सीएस ने कहा है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन जरूर लें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी आवश्यक स्थानों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीका लेने में कोई संकोच न करें। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने खुद भी टीका का दोनों डोज लिया है। किसी प्रकार की परेशानी उन्हें नहीं है। भयमुक्त माहौल में टीकाकरण केंद्र में आकर टीका जरूर लें। सीएस ने कहा है कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। अपने अधिकार और दायित्व को समझें। स्वास्थ्य विभाग हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार है। संक्रमण से बचाव को लेकर समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। लोगों से अपील की जा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। किसी भी स्थिति में लापरवाही ना बरतें।

chat bot
आपका साथी