1.60 लाख बच्चों का दिया जाएगा टीका

लोहरदगा : जिले भर में एक लाख 60 हजार बच्चों का खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 26 जुला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 08:43 PM (IST)
1.60 लाख बच्चों का दिया जाएगा टीका
1.60 लाख बच्चों का दिया जाएगा टीका

लोहरदगा : जिले भर में एक लाख 60 हजार बच्चों का खसरा व रूबेला का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 26 जुलाई से टीकाकरण अभियान शुरू होगा। इसमें नौ माह से 15 साल के बच्चों को टीका दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान में सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी के बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा। उपरोक्त बातें गुरुवार को मीडिया से बातचीत के क्रम में लोहरदगा के सिविल सर्जन डॉ. पैट्रिक टेटे ने कही।

टेटे ने कहा कि टीकाकरण अभियान की सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। पांच सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में नौ माह से लेकर 15 वर्ष आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण जरूरी है। यह टीकाकरण नियमित टीकाकरण करवा चुके बच्चों को भी दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक वैक्सिनेटर के साथ तीन सहयोगी होंगे, इसके अलावे स्वास्थ्य कर्मियों को एएफआई किट भी उपलब्ध कराया गया है, जो सभी वैक्सिनेटर के पास मौजूद होगा।

chat bot
आपका साथी