कुडू में दो पक्षों में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

शंख-लुकैया पथ स्थित कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चांपी स्थित कृष्णा हवेली रिसोर्ट में विगत रात हुई मारपीट के मामले में कुडू थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर मारपीट लूट व जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। बड़की चांपी निवासी मनोज साहू ने कुडू थाना में दिए गए लिखित बयान में कहा है कि कृष्णा हवेली के मैनेजर धीरेंद्र सिंह कर्मचारी अमित साहू गांगुली और होटल में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 11:11 PM (IST)
कुडू में दो पक्षों में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
कुडू में दो पक्षों में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

कुडू (लोहरदगा) : शंख-लुकैया पथ स्थित कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चांपी स्थित कृष्णा हवेली रिसोर्ट में विगत रात हुई मारपीट के मामले में कुडू थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर मारपीट, लूट व जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। बड़की चांपी निवासी मनोज साहू ने कुडू थाना में दिए गए लिखित बयान में कहा है कि कृष्णा हवेली के मैनेजर धीरेंद्र सिंह, कर्मचारी अमित साहू, गांगुली और होटल में काम करने वाली दो महिलाओं के साथ कुडू विश्राम गढ़ निवासी बिरेंद्र साहू के पुत्र रवि साहू सहित दस अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। साथ ही जानलेवा हमलाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इसमें धीरेंद्र सिंह का हाथ टूट गया जबकि अजय गांगुली और अमित साहू गंभीर रूप रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने कांड संख्या 29/19 में भादवि की धारा 148, 149, 341, 323, 325, 448, 504, 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, दस हजार रूपए छीनने, गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसमें कुडू पुलिस ने कांड संख्या 30/19 में भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनिल तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी