उज्ज्वला योजना का लाभ उठाएं ग्रामीण: सुदामा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुडू प्रखंड के लावागाईं गांव में ग्रामीणों के बीच पांच-पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। सरकार के निर्देश पर 14 किलो के सिलेंडर को बदलकर पांच-पांच किलो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:56 PM (IST)
उज्ज्वला योजना का लाभ उठाएं ग्रामीण: सुदामा
उज्ज्वला योजना का लाभ उठाएं ग्रामीण: सुदामा

लोहरदगा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुडू प्रखंड के लावागाईं गांव में ग्रामीणों के बीच पांच-पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। सरकार के निर्देश पर 14 किलो के सिलेंडर को बदलकर पांच-पांच किलो के 2 सिलेंडर कुल 10 लाभुकों को दिए गए। अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, योजना से जुड़े विनीत कुमार, विक्रय पदाधिकारी सौरभ जायसवाल सहित अन्य लोगों ने लाभुकों के बीच रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया। मौके पर सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए यह तय किया है कि वह 14 किलो के सिलेंडर के बदले पांच-पांच किलो के दो सिलेंडर ले सकते हैं। ग्रामीण प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठाएं। इस योजना से धुएं से होने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है। साथ में कच्चे इंधन की परेशानी को भी खत्म किया जा सकता है। लोग जागरूक होकर योजना का लाभ उठाएं। सरकार सभी योग के लाभों को तक योजना को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। लोग अपने नजदीकी वितरक से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं। मौके पर धीरज प्रसाद विनोद राम रणधीर शर्मा निशांत राज सुशीला देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी