खेल में भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं युवा

कुडू (लोहरदगा) : कुडू प्रखंड क्षेत्र के मसियातु टोंकाटोली गांव में आयोजित तीन दिवसीय खस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:01 PM (IST)
खेल में भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं युवा
खेल में भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं युवा

कुडू (लोहरदगा) : कुडू प्रखंड क्षेत्र के मसियातु टोंकाटोली गांव में आयोजित तीन दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को हुआ। जिसमें रोचो नारियल टोली बनाम नाथपुर टीम के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। टीम में दोनों ओर से बराबरी की स्थिति में पेनाल्टी सूट का सहारा लिया गया। जिसमें रोचो नारियल टोली की टीम 1-0 के मैदानी गोल से विजय हुई। इसके पहले फाइनल मुकाबला में पहुंचे मुख्य अतिथि समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता समेत अन्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से भव्य रूप से हुआ। तीन दिनी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कुल 32 टीम को प्रवेश दिया गया था। जिसमें फाइनल मुकाबला रोचो नारियल टोली बनाम नाथपुर टीम के बीच हुआ। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर लोहंजरा की टीम एवं चतुर्थ स्थान पर एसटी दरंगाटोली की टीम रही। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता से लेकर चतुर्थ स्थान लाने वाले टीम को शील्ड, खस्सी एवं नकद पुरुस्कार देकर हाौला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी, गोल कीपर, बेस्ट टीम एवं स्वागत में शामिल लोगों को कुल 12501 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल को खेलते हुए अपने मेहनत और लगन से आगे बढ़े। अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। खेल के माध्यम से आपलोग रोजगार भी पा सकते है। खेल में रोजगार की असीम संभावना है। इस क्षेत्र के जरूरतमंद एवं प्रतिभावान सभी खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हूं। खिलाड़ियो के हर जरूरत को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि आपलोग

chat bot
आपका साथी